पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh) में पूर्व पीएम नावाज़ शरीफ (Nawaz sharif) के दामाद मोहम्मद सफ़दर (Mohd Safdar) की गिरफ्तारी को लेकर बने हालात के बाद वहां हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। Imran Khan सरकार को लेकर विरोध तेज हो गया है। इस बीच पाक आर्मी चीफ बाजवा (Army Chief Bajwa) ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
#PakArmy #SindhPolice #ImranKhan